सुनील गावस्कर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का नाम दुनिया के बेहतर बल्लेबाज में आता है और टीम के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेल चुके है और अब आपको कॉमेन्ट्री करते दिख जाएंगे लेकिन क्या आपको पता है सुनील गावस्कर का क्रिकेट करियर काफी संघर्ष से भरा रहा है क्रिकेट में आज उन्हे हर कोई लिटिल मास्टर के नाम से पुकारता है टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन और 34 शतक लगाने वाले सुनील गावस्कर पहले बल्लेबाज थे पांच फुट पांच इंच के सुनील गावस्कर की संघर्ष की कहानी बेहद दिलचस्प है।
अस्पताल में गावस्कर के साथ हुई थी घटना
दुनिया के सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर के क्रिकेट करियर से जुडे कई किस्से है लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़ा एक और किस्सा है जिसके बारे में आप बेहद ही कम ही जानते है जन्म लेते ही सुनील गावस्कर के साथ अस्पताल में एक ऐसी घटना हुई जिसने उनकी जिंदगी को बदल दिया और शायद वो कभी क्रिकेट नहीं खेल पाते।
क्या था वो हादसा
गावस्कर के साथ अस्पताल में जब उनका जन्म हुआ तो उनके परिवार के लोगों ने उनके कान पर एक बर्थमार्क देखा लेकिन अगले दिन फिर जब उनके परिवार के लोग आए तो वो कान पर निशान गायब था इसके बाद पूरे अस्पताल मे बच्चा चेक किया गया जिसके बाद बच्चा मछुआरा की पत्नी के पास सोता हुआ मिला था।
नर्स की गलती से हुआ था ऐसा
कहा जाता है कि नर्स की गलती से ये वाक्य घटा था और नर्स गलती से उन्हे मछुआरे की पत्नी के पास सुला गई वहीं सुनील मानते है उनके करियर को आगे उनके पिता ने बढ़ाया था पहले सुनील गावस्कर बचपन में टेनिस गेदों पर खेलते थे और उनकी मां उन्हे गेदंबाजी किया करती थीं
गावस्कर का रिकॉर्ड
सुनील गावस्तर ने 16 साल मे अपने करियर की शुरुआत की थी और कुल 125 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान बल्ले से 10.122 रन बनाए और इसके साथ ही मैदान पर 34 शतरों का रिकॉर्ड भी बनाया साथ ही 2005 में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोडा था।