You will be redirected to an external website

ये है क्रिकेट के दुनिया के वो बेईमान अंपायर! जिनके डिसीजन रहे विवादास्पद

ये-है-क्रिकेट-के-दुनिया-के-वो-बेईमान-अंपायर!-जिनके-डिसीजन-रहे-विवादास्पद-

अंपायर

वैसे तो क्रिकेट में सबसे अहम रोल अंपायर का भी होता है क्योंकि अंपायर के डिसीजन पर ही कोई बल्लेबाज मैदान पर रह सकता है लेकिन आज हम आपको क्रिकेट के इतिहास के  सबसे बेईमान अंपायर के बारे में बताने वाले है जो बेईमानी के मामले में काफी चर्चा बटौर चुके है।


2006 के ओवल टेस्ट में बॉल टेम्परिंग के दोषी पाए गए Darrell hair and billy doctrove इंग्लैंड को पांच रन पेनल्टी के रुप में दे दिए  


वहीं स्टीव बकनर ने 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक मुकाबले में सिडनी टेस्ट में सौरभ गांगुली को विवादस्पद आउट दे दिया था।

असद रउफ ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीक के बीच खेले जा रहे एक मुकाबले में डु प्लेसी को नॉट आउट दे दिया था।

अलीम डार ने भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में 2012 में खेले गए एक टेस्ट के दौरान गलत तरीके से स्टुअर्ट ब्रॉड को नॉट आउट दे दिया था।

Chris gaffaney ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017 में खेले गए एक टेस्ट के दौरान चेतेश्वर पुजारा को विवादास्पद तरीके से आउट दे दिया था। 

2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को थर्ड अंपायर ने विवादास्पद तरीके से आउट दे दिया था।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

8-साल-बाद-होगा-ऐसा-जब-आयरलैंड-के-साथ-बिना-हेड-कौच-के-खेलेगी-टीम-इंडिया-जाने-क्यों-
Read Next

8 साल बाद होगा ऐसा, जब आयरल...