You will be redirected to an external website

क्रिकेट इतिहास का यह है पहला स्विंग बोलर, जिन्हे कहा जाता है गेंदबाजी का किंग

क्रिकेट-इतिहास-का-यह-है-पहला-स्विंग-बोलर-जिन्हे-कहा-जाता-है-गेंदबाजी-का-किंग-

जॉन बार्टन किंग

कगिसो रबाडा आपने ये नाम सुना होगा लॉकी फग्यूसन, ट्रेंट बोल्ड  ये वो नाम है जो तूफानी गेंदबाजी के लिए जाने जाते है  और इन्होंने अपनी क्रिकेट से हर किसी को हैरान भी किया मगर बेहद कम लोग जानते है कि मॉर्डन क्रिकेट स्टार्स उस घातक तेज गेंदबाज के आगे कुछ भी नहीं जिसने 100 साल पहले अमेरिका के मैदान को अपनी रफ्तार से रौशन किया था हम बात कर रहे है जॉन बार्टन किंग की जिन्हे बार्ट किंग के नाम से भी जाना जाता है साउथ अमेरिका के राज्य पेंसिल्वेनिया के सबसे बडे शहर फिलाडेफ्लिया में पैदा हुए ।


जान बार्ट किंग जिन्होंने मैदान पर कमाल किया और लगभग दो दशक के करियर में 415 प्रथम श्रैणी विकेट झटके साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल किया कहा जाता है कि स्विगिंग बॉल की कला उन्ही ने दी थी कहा जाता है कि किंग ने अपनी गति खो दी थी लेकिन उन्होंने अपनी कला को दोबारा जिंदा किया और उन्होंने अपनी गेंद का करिश्मा दिखाया और 1987 में पहले इंग्लैड दौर में टीम के लिए 115 रन देकर 13 विकेट लिए थे।

आपको जानकर हैरानी होगी की रणजीत सिह ने किंग की सिस्नेचर बॉल इनस्विंगर बताई थी किंग छह फीट से ज्याद लंबे और मजबूत शरीर वाले खिलाड़ी थे और उनहे इसलिए ही पहला स्विंग गेंदबाज भी कहा जाता है और आज भी उन्हे क्रिकेट के इतिहास में स्विंग बॉल को जन्म देने वाला भी कहा जाता है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

टैक्सी-ड्राइवर-के-बेटे-ने-किया-टेस्ट-क्रिकेट-में-डेब्यू-कहानी-है-बेहद-इमोशनल-
Read Next

टैक्सी ड्राइवर के बेटे न...