रहकीम कॉर्नवाल
कहने को तो क्रिकेट को फिट लोगों का खेल कहा जाता है लेकिन क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे है जो अपने भारी भरकम वजन के चलते काफी चर्चा में रहे है आज हम आपको वो खिलाड़ी के नाम बता रहे है जिन्होंने भारी भरकम शरीर के साथ मैदान पर बल्ले से कमाल किया।
वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल
वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर में शामिल है उनका वजन करीब 144 किलो है और अपने खेल के साथ अपने वजन को लेकर भी चर्चा में रहते है।
अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेट कीपर और बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भी मैदान पर अपने वजन को लेकर काफी चर्चा में रहे है उनका वजन 100 किलो के करीब है।
पाकिस्तान के इंजमाम उल हक
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भी अपने वजन को लेकर काफी चर्चा में रहे है उनका वजन 100 किलो का था।
बरमुडा के ड्वेन लीवरॉक
बरमुडा के ड्वेन लीवरॉक का नाम भी काफी चर्चा में बना रहता है और ये सबसे वजन खिलाड़ियों में भी शामिल है इनका वजन 127 किलो था।
श्रीलंका के अर्जुन राणातुंगा
श्रीलंका के अर्जुन राणातुंगा भी अपने समय के साफी वजनी खिलाडियों में गिने जाते थे और उनका वजन 115 किलो था।
ऑस्ट्रेलिया के मार्क क्रॉसग्रोव
ऑस्ट्रेलिया के मार्क क्रासग्रोव का वजन 100 किलो के पार है उनकी गिनती भी भारी भरकम खिलाड़ियों में होती है।