You will be redirected to an external website

चोटिल ऋषभ पंत की जगह ये खिलाड़ी बना Delhi Capitals का कप्तान

चोटिल-ऋषभ-पंत-की-जगह-ये-खिलाड़ी-बना-Delhi-Capitals-का-कप्तान-

ऋषभ पंत

आईपीएल 2023 का आगाज होने वाला है और फैंस को आईपीएल के नए सीजन का इंतजार भी है लेकिन इस सीजन में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसको फैंस नहीं देख पाएंगे नाम है ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत आईपीएल के सीजन का हिस्सा नहीं होंगे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की भूमिका निभा चुके।


 ऋषभ पंत अब दिल्ली के लिए कप्तानी नहीं कर पाएंगे लेकिन ऋषभ पंत की जगह आखिर किस खिलाड़ी को कप्तान चुना गया है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी इस सीजन में डेविड वॉर्नर करने वाले हैं दिल्ली की टीम ने ऑफिशियल ही ऐलान कर दिया है साथ ही दिल्ली की टीम ने अक्षर पटेल को  उप कप्तान नियुक्त किया।

बता दे आईपीएल का आगाज होने के साथ ही फैंस को इस बार इंतजार होगा कि आखिर कौन सी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की रुड़की जाते वक्त ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उसके बाद ऋषभ पंत के फैंस को झटका लगा था क्योंकि ऋषभ पंत इस वक्त आराम कर रहे हैं ऐसे में इस सीजन ऋषभ पंत का खेल नामुमकिन नहीं है और अब दिल्ली की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथ में सौंप दी गई है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

मैदान-पर-जब-फूट-फूट-कर-रोए-थे-भारतीय-खिलाड़ी-जानिए-कौन-कौन-है-शामिल
Read Next

मैदान पर जब फूट फूट कर रो...