You will be redirected to an external website

भारत का ये खिलाड़ी है दुनिया का सबसे अमीर, शाही परिवार से है ताल्लुक

भारत-का-ये-खिलाड़ी-है-दुनिया-का-सबसे-अमीर-शाही-परिवार-से-है-ताल्लुक

समरजीत सिंह गायकवाड़

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर की बात आती है तो आपने मन में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी जैसे नाम जहन में आते होंगे लेकिन हम आपको दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर के बारे में बता रहे है हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर का नाम बता रहे है जो भारत के शाही परिवार से ताल्लुक रखता है।

अमीर क्रिकेटर है शाही राजा
हम बात कर रहे है अमीर खिलाड़ी में से एक भारतीय महाराज की जो दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर है इनका नाम है समरजीत सिंह गायकवाड़ अपने क्रिकेट करियर के दौरान फर्ल्ट क्लास के बल्लेबाज थे एक रिपोर्ट की माने तो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर अमरजीत सिंह है गुजरात के बड़ौदा में एक सम्मानित और प्रतिष्ठित परिवार से आते है बड़ौदा राजघराने से आते है जिसने पूर्व में महाराज रहे  और समरजीत सिंह गायकवाड़ को महाराज की उपाधि साल 2012 में पिता के स्वर्गवास के बाद मिला।

कितनी है संपत्ति


समरजीत सिंह गायकवाड़ ने 2012 मे अपने पिता को खो दिया था जिसके बाद उन्हे महाराजा के पद पर सम्मानित किया महाराज की उपादि पर बैठकर समरजीत को20,000 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति विरासतमें मिली और इसके बास दुनिया का सबसे बड़ा लक्ष्मी पैलेस है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क�...

सलमान-की-एक्ट्रेस-पर-दिल-हार-गए-थे-गांगुली-शादीशुदा-होते-हुए-हो-गया-था-प्यार
Read Next

सलमान की एक्ट्रेस पर दिल ...

Related News