केशव महाराज
भारतीय मूल के कई खिलाड़ी विदेशी टीमों के लिए भी वर्ल्ड क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दिए इसी में तो एक नाम दक्षिण अफ्रीकी टीम से खेलने वाले स्पिनर केशव महाराज का नाम भी शामिल है लेकिन इनकी कहानी बेहद दिलचस्प है और प्रेम कहानी की काफी चर्चा होती है क्योंकि इनको अपनी प्रेम कहानी को अंजाम तक ले जाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े।
केशव महाराज ने लेरिशा के साथ शादी की और दोनो ने लम्बे वक्त तक डेट किया लेकिन इन्हें परिवार की मंजूरी काफी लंबे वक्त के बाद मिली उन्होंने परिवार की मंजूरी दी केशव और लेरिशा की पहली मुलाकात को लेकर कई बाते की जाती है दोनो की मुलाकत फ्रेड के जरिए हुई और इसके बाद दोनों मिलने लगे फिर ये कहानी धीरे धीरे प्यार में बदल गई।
इसके बाद इस कपल ने साल 2019 में सगाई की ओर शादी के लिए इस प्लेयर को 3 साल का इंतजार करना पड़ा और साल 2022 में शादी की। लेरिशा की बात करे तो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव करती है और दोनो की तस्वीर भी काफी वायरल होती है भारतीय मूल के होने के चलते लेरीशा को कथक डांस भी काफी अच्छा करती है। केशव महाराज ने अंतराष्ट्रीय करियर को लेकर बात करे तो साउथ अफ्रीका टीम के लिए 48 टेस्ट 27 वन डे और 25 टी 20 मुकाबले खेले है।