टीम इंडिया
टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्हे टीम में मौका नहीं मिलने से विवाद होता है लेकिन जब किसी खिलाडी को टीम में सलेक्ट किया जाए और उसे एक भी मैच में मौका नही मिले तो आप क्या करेंगे जीं हा हम बात कर रहे एक ऐसे खिलाड़ी की जिसका पूरा समय बस पानी पिलाते ही कट गया उस खिलाड़ी को मैदान पर मौका तक नहीं दिया गया।
हम बात कर रहे टीम इडिया के कमाल के गेंदंबाज युजवेंद्र चहल की जिन्हे वेस्टइडीज के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं दिया गया चहल बस मैदान पर खिलाड़ियों को पानी पिलाते ही नजर आए बता दें युजवेंद ने आखिरी बार 6 महीने पहले टीम इंडिया के को लिए कोई वनडे मैच खेला था इसके बाद से ही वो लगातार खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर है।
व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल की बात करें तो टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच साल 2016 में खेला था उन्होंने इसी साल टी 20 में भी डेब्यू किया था टीम इंडिया के लिए अभी तक 72 वनडे मैच खेल चुके है जिसमें उन्होंने 121 विकेट लिए है युजवेंद्र चहल अब तक 75 टी 20 खेल चुके है जिसमें उन्होंने 91 विकेट दर्ज है लेकिन उन्हे वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई मौका नहीं मिला बस इंतजार करते रह गए।