You will be redirected to an external website

जिम्बाब्वे का ये खिलाड़ी जिसने एक ओवर में लगाए... 6,6,6,6,4,6...जाने कौन है वो खिलाड़ी

जिम्बाब्वे-का-ये-खिलाड़ी-जिसने-एक-ओवर-में-लगाए -6 6 6 6 4 6 जाने-कौन-है-वो-खिलाड़ी-

रयान बर्ल

आज हम आपके सामने एक कमाल के रिकॉर्ड की बात करने वाले है आपको युवराज सिंह के 6 छक्के तो याद होंगे इसे भला कौन भूल सकता है लेकिन एक और ऐसा खिलाडी है जिसने मैदान पर अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया और मैदान पर 6,6,6,6,4,6, मारकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था।  हम बात करें रहे है 2 अगस्त 2022 को खेले गए टी 20 इंटरनेशनल मैच की जब जिम्बाब्बे के बल्लेबाज रयान बर्ल ने अपने बल्ले से एक ओवर में 34 रन बनाए और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उनहोंने स्पिनर गेंदबाज नसूम अहमद की जमकर धुनाई की थी।

जिम्बाब्बे के इस बल्लेबाज रयान बर्ल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक ओवर में 34 रन बना डाले और इसकी शुरुआत चार गेदों पर चार छक्के और फिर आखिरी की दो गेदों पर एक चौका और एक छक्का जड़ा था। टी20 इंटरनेशनल में क्रिकेट में यहां किसी गेदंबाज का तीसरा सबसे महंगा ओवर साबित हुआ है और इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम आता है साथ ही दूसरे नंबर पर नाम श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय का आता है।

2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे जबकि अकिला धनंजय ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ओवर में 36 रन बनाए थे।

बता दें ऐसा पहली बार था जब जिम्बाब्वे ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच  में बांग्लादेश को 10 रन से हरा दिया। साथ ही मेजबान जिम्बाब्वे ने पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम की है ।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

WTC-Final-2023-कैसा-है-कंगारुओं-का-ओवल-में-रिकॉर्ड-सिर्फ-50-सालों-में-जीते-2-टेस्ट
Read Next

WTC Final 2023: कैसा है कंगारुओं क...