You will be redirected to an external website

10 साल बाद इस खिलाड़ी ने की मैदान पर वापसी, आप भूल गए होंगे नाम

10-साल-बाद-इस-खिलाड़ी-ने-की-मैदान-पर-वापसी-आप-भूल-गए-होंगे-नाम-

जयदेव उनादकट

भारतीय टीम में अक्सर कई बार खेल में बदलाव किए जाते है साथ ही कई बार कुछ ऐसे खिलाड़ी होते है जिन्हे मौका नहीं मिलने से विवाद पैदा होता है जैसे पृथ्वी शॉ और भुवनेश्वर कुमार जैसे कई मनीष पांडे जैसे कई खिलाड़ी है जिन्हे टीम में मौका नहीं मिल रहा है लेकिन भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को 10 साल बाद खेलने का मौका मिला जिसका नाम आप शायद भूल गए होंगे। बता दें टीम इडिया में लगभग 10 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी हुई और भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था चलिए जानते है कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी।

जयदेव उनादकट


बता दें 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की सीरीज के आखिरी मैच में वापसी हुई और उन्हे प्लेइंग 11 में शामिल किया गया उनादकट ने लगभग 10 साल बाद वनडे टीम में वापसी की है जयदेव उनादकट ने अपना आखिरी वनडे साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोच्चि में खेला था  बता दें आईपीएल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में चुना गया था लेकिन वो प्लेइंग 11 के हिस्सा नहीं बन पाए थे।

जयदेव उनादकट का क्रिकेट करियर
वहीं बात करें तो जयदेव उनादकट ने भारत के लिए वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशल में 14 विकेट भी झटके है साथ ही 4 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज है जयदेव उनादकट ने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 382 विकेट लिए है और 116 लिस्ट ए मुकालबे में 168 विकेट लिए है उनादकट ने पिछले साल टीम में वापसी की थी लेकिन उन्हे मौका नहीं दिया गया ।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

टीम-इंडिया-के-इस-खिलाड़ी-से-पानी-पिलाने-में-कटवा-दी-पूरी-सीरीज-नहीं-दिया-एक-भी-मौका
Read Next

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ...