You will be redirected to an external website

भारत का ये स्टेडियम दिग्गज क्रिकेटर्स के लिए रहा खास, जानें कैसे !

भारत-का-ये-स्टेडियम-दिग्गज-क्रिकेटर्स-के-लिए-रहा-खास-जानें-कैसे

नरेंद्र मोदी स्टेडियम

क्रिकेट का हर पल खास होता है और हर मैदान खास होता है ऐसे में हम आपको आज लॉर्डस से लेकर ईडन गार्डन का गौरवशाली इतिहास बता रहे है जहां खिलाडियों ने अपना दमखम दिखाया है  बता दें अजहर से लेकर वीवीएस लक्ष्मण ईडन गार्डन या दिलीप वेंगसकर ने लॉर्स में उतरकर अपना बेस्ट क्रिकेट खेला है भारत में ही एक स्टेडियम ऐसा है जहां बडे बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड बनाए है अहमदाबाद में जहां सुनील गावस्कर और कपिल देव ने करियर की शुरुआत की थी और सचिन तेंदुलकर का लंबा इंतजार यही खत्म हुआ।


हम बात कर रहे है अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की जिसे कुछ साल पहले सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था मोटारा स्टडियम के नाम से भी इसे पहचान मिली है और इस स्टेडियम मे कई खास रिकॉर्ड बने है जिसकी हम आपके चर्चा करने वाले है।

अहमदाबाद के मोटेरा में यह स्टेडिय़म मौजूद है 1982 में बना था और 1983 में यहां पहला टेस्ट मैच हुए था और अब तक यहां 15 टेस्ट मैच और 27 वनजे और 7 टी 20 इंटरनेशल मैच खेले जा चुके है और भारत ने यहां कुल 41 मैच खेले है और 21 जीते तो 12 हारे।

नरेंद्र मोदी स्टेडिय़म के नाम से पहचान रखने वाले इस स्टेडियम पर सबसे बडा रिकॉर्ड 1987 मे भारत और पाकिस्तान मुकाबले में बना था तब उस मुकाबले के दौरान सुनील गावस्कर ने  10 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पूरा किया और गावस्कर दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बने थे।

कपिल देव ने भी सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड यहीं बनाया था और कपिल देव ने 1994 में अपने टेस्ट करियर का 432 वां विकेट लिय़ा था और कपिल से पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के जैंटलमैन क्रिकेटर का है।


विराट कोहली ने हालही में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की शानदार पारी खेली थी इसके साथ ही उनका बल्ला तकरीबन 3 साल 3 महीने से चला था 
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

यह-5-क्रिकेटर-जिनका-भारत-से-है-नाता-लेकिन-विदेशी-देश-के-लिए-खेल-रहे-क्रिकेट
Read Next

यह 5 क्रिकेटर जिनका भारत ...