You will be redirected to an external website

कभी पत्नी के तलाक से सुसाइड करना चाहता था ये दिग्गज खिलाड़ी, फिर इस लकड़ी की हुई एंट्री

कभी-पत्नी-के-तलाक-से-सुसाइड-करना-चाहता-था-ये-दिग्गज-खिलाड़ी,-फिर-इस-लकड़ी-की-हुई-एंट्री-

भारतीय टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक

टीम इंडिया के कमाल के बल्लेबाज और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक जिन की कहानी बेहद दिलचस्प है क्योंकि दिनेश कार्तिक ने बड़े संघर्ष के बाद एक कामयाबी हासिल की दिनेश कार्तिक वह खिलाड़ी है जो कभी संन्यास लेने की सोच रहे थे लेकिन कार्तिक में मैदान पर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने खुद को मैदान पर साबित किया।

एक न्यूज़ वेबसाइट के माने तो दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी और उनकी सबसे खास दोस्त ने उन्हें धोखा दिया जिसके चलते में जिंदगी से इतना परेशान हुए कि उन्होंने सुसाइड की भी सोच ली थी। 2007 से 2011 के बीच टीम इंडिया को दिनेश कार्तिक के रूप में विकेटकीपर मिला और धोनी की जगह दिनेश कार्तिक नजर आते थे लेकिन दिनेश कार्तिक के जीवन में एक  पल आया जब सब कुछ खत्म हो गया।

2007 में दिनेश ने अपने बचपन के दोस्त निकिता वंजरा से शादी की थी कुछ वक्त के बाद कार्तिक के दोस्त और टीम इंडिया के ही साथी खिलाड़ी मुरली विजय से निकिता का अफेयर चलने लगा जिसकी चर्चा तूल पकड़ने लगी मुरली के बच्चे की मां बनने वाली थी और कार्तिक ने फिर अपनी पहली पत्नी निकिता को छोड़ दियादोनों के बीच तलाक हुआ और निकिता मुरली विजय के साथ रहने लगी कई बार कार्तिक को खराब फॉर्म से भी गुजरना पड़ा और यही कारण था कि तमिलनाडु के टीम की कप्तानी उनसे छिन गई थी कार्तिक डिप्रेशन में थे लेकिन फिर उन्होंने मैदान पर वापसी क्यों खुद को साबित किया।

 कार्तिक की जीवन में दीपिका के एंट्री हुई एक अच्छी दोस्त थी धीरे-धीरे कार्तिक अपने फॉर्म में लौटने लगे और फिर उन्होंने दीपिका से शादी की। एक वक्त ऐसा आया जब कार्तिक को लगने लगा की उनका क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है और कार्तिक ने रिटायर्ड होने का भी मन बना लिया था लेकिन कार्तिक कॉमेंट्री करने लगे और फिर मैदान पर वापसी की।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

ऐसी-है-Suryakumar-Yadav-के-प्यार-की-कहानी-कॉलेज-गर्ल-के-डांस-पर-हुए-थे-फिदा
Read Next

ऐसी है Suryakumar Yadav के प्यार की ...