भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर तानिया भाटिया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आज भला कौन नहीं जानता इस टीम ने खास पहचान बनाई है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बेटर तानिया भाटिया खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी टक्कर देती है। तानिया भाटिया बेहद खूबसूरत है और सोशल मीडिया पर तस्वीरें छाई रहती है भारत की विमेंस टीम की सबसे सुंदर महिला विकेटकीपर है। तानिया भाटिया की सुंदरता की तारीफ अक्सर क्रिकेट फैंस करते हैं. अपनी ब्यूटी के चलते अक्सर मैदान पर तारीफ लूट लेती है और काफी लोकप्रिय भी है।
तानिया को शुरुआत में क्रिकेट युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने सिखाया वैसे तानिया का बैकग्राउंड क्रिकेट रहा है उनके पिता संजय भाटिया ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं। तानिया के जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनकी क्रिकेट के प्रति लगाव कम हो गया 2 साल अवसाद में रही मां के प्रोत्साहन के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की और काफी सफल रही है।
क्रिकेट कैरियर
साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में तानियाने डेब्यू किया भारत के लिए अब तक दो टेस्ट 19 वनडे और 53 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है।