You will be redirected to an external website

8 साल बाद होगा ऐसा, जब आयरलैंड के साथ बिना हेड कौच के खेलेगी टीम इंडिया, जाने क्यों

8-साल-बाद-होगा-ऐसा-जब-आयरलैंड-के-साथ-बिना-हेड-कौच-के-खेलेगी-टीम-इंडिया-जाने-क्यों-

भारतीय टीम

आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इडिंया 15 अगस्त को मुंबई से डबलिन जाने वाली है लेकिन ये सीरीज शुरू होने से पहले ही चर्चा में है टीम का नेतृत्व की जिम्मेदारी इस बार जसप्रीत बुमराह के हाथ में है जो एक साल के लंबे अंतराल के बाद मैदान पर वापसी कर रहे है वहीं टीम के साथ इस बार कोई कोच नहीं होगा ये सबसे हैरानी की बात है इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया है बता दें टीम कोच राहुल द्रविड की उपस्थिति में और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के बिना ही आयरलैंड जाने वाली है।

8 साल में ऐसा हुआ पहली बार


बता दें पहली बार है जब भारतीय टीम बिना किसी हेड कोच के सीरीज खेलने वाली है 2015 में डंका फ्लेचर के जाने के बाद भारत बिना मुख्य कोच के खेला था जिसमें रवि शास्त्री 2017 में अनिल कुंबले की नियुक्ति टीम निर्देशक थे इससे पहले भी 2007 मे ग्रेग चैपल के जाने के बाद भारत टीम बिना किसी हेड कोच के खेली थी।


बता दें भारतीय टीम 18.20 और 23 अगस्त को आयरलैंड के दौरे पर सिर्फ 3 मैच की टी20 सीरीज खेलने वाली है सभी मैच डबलिन में होंगे और इस बार कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हे खुद को साबित करने का मौका मिनले वाला है 
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

एशिया-कप-के-इतिहास-में-सबसे-खतरनाक-लड़ाई-जब-खिलाडियों-पर-लगा-जुर्माना
Read Next

एशिया कप के इतिहास में सब...