You will be redirected to an external website

गुजरात में इस युवा क्रिकेटर की मैदान पर हो गई मौत, हर कोई रह गया हैरान

गुजरात-में-इस-युवा-क्रिकेटर-की-मैदान-पर-हो-गई-मौत-हर-कोई-रह-गया-हैरान

क्रिकेट न्यूज़

क्रिकेट जगत से एक बूरी खबर सामने आ रही है क्रिकेट मैच खेलने के दौरान गुजरात के एक खिलाडी की मौत हो गई इस खबर को जिसने भी सुना वो सन्न रह गया बीते कुछ दिनो में इस तरह की कई खबरें मिली है कि खिलाड़ी मैच खेलने के दौरान ही अपनी जान गंवा बैठा।

 

गुजरात के अरावली की घटना

वहीं बात करें तो ये पूरी घटना गुजरात के अरावली की है आप आपको सुनकर बेहद ही हैरानी होगी जब दिल का दौरा पड़ने से युवा अपनी जान गंवा बैठा बता दें 20 साल के इस खिलाड़ी का नाम पर्व सोनी है जो मैदान पर खेल रहा था तभी अचानक उसकी मौत हो गई।

 

परिवार का बुरा हाल

अरावली में मोडासा के दीप इलाके मे रहने वाले गोवर्धन सोसायटी के तीर्थ अपार्टमेंट में रहने वाले पर्व सोनी हादसे का शिकार हुआ पर्व सोनी क्रिकेट मैच खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ा इसके कारण वो मैदान पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई।

 

गुजरात से पहले भी आई है ऐसी खबरे

इससे पहले भी गुजरात में ऐसा हो चुका है जब अहमदाबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान जीएसटी कर्मचरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई वो मुकाबला जीएसटी कर्मचारी और जिला पंचायत के कर्मचरियों के बीच खेला जा रहा था गेंदबाजी के वक्त जीएसटी कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी और जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

Cricket-News-यह-है-टेस्ट-मैच-में-10-या-उससे-ज्यादा-विकेट-लेने-वाले-गेंदबाज
Read Next

Cricket News: यह है टेस्ट मैच में 1...