You will be redirected to an external website

वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले वो 5 विकेटकीपर बल्लेबाज, जिन्होंने किया हैरान

वनडे-में-सबसे-बड़ी-पारी-खेलने-वाले-वो-5-विकेटकीपर-बल्लेबाज-जिन्होंने-किया-हैरान

एडम गिलक्रिस्ट

आज हम आपको वनडे में शानदार पारी और रिकॉर्ड पारी खेलने वाले विकेटकीपर और बल्लेबाज के बारे में बताने वाले है विकेट के पीछे तो विकेट कीपर का रोल बेहद अहम और बडा होता है लेकिन जब बात बल्ला पकडने की होती है तो ये कई रिकॉर्ड भी बना देते है ऐसे ही बल्लेबाजों के नाम हम आपको बताने वाले है।


एडम गिलक्रिस्ट

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2004 में जिम्बाबवे के खिलाफ 172 रनों की पारी खेली थी और इस लिस्ट में वे पांचवे नंबर पर है।

जसकरन मल्होत्रा
अमेरिका के विकेटकीपर और बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा ने साल 2021 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 173 रनों की बेहतरीन पारी खेली और हैरान किया था।

लिटन दास
बांग्लादेश के लिटन दास ने साल 2020 में जिम्बाबवे के खिलाफ 176 रनों की पारी खेली और और इस लिस्ट में वो तीसरे नंबर पर है।

क्विंटन डीकॉक
दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेट कीपर और बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रनों की पारी खेली और इस  लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.

महेंद्र सिंह धोनी
भारत के सफल कप्तान और पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की शानदार पारी खेली थी और इस लिस्ट में धोनी सबसे टॉप पर है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

Cricket-news-ये-है-वो-भारतीय-क्रिकेटर-जो-रहे-है-खानदानी-रईस
Read Next

Cricket news: ये है वो भारतीय क्र...