You will be redirected to an external website

तिलक वर्मा का धमाकेदार डेब्यू, पहली तीन पारियों में ही कर ली सूर्या की बराबरी

तिलक-वर्मा-का-धमाकेदार-डेब्यू-पहली-तीन-पारियों-में-ही-कर-ली-सूर्या-की-बराबरी

तिलक वर्मा

टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी  तिलक वर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शानदार और धमाकेदार शुरुआत की है शुरुआती तीन पारियों में ही इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दिखा दिया कि वो कितने बडे बल्लेबाज बनने की क्षमता रखते है वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैंच में तिलक ने शानदार बल्लेबाजी की  और धमाकेदार शॉर्ट खेले बता दें तीसरे टी-20 में नाबाद 49 रुन की पारी खेली और एक खास उपलब्धि टीम के लिए तिलक ने हासिल की है।

इस मामले में दूसरे नंबर पर आया खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहने टी-20 में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने इस सीरीज की तीन पारियों में अब तक 49 रन समेत 139 रन की शानदारी पारी खेली है अपनी शुरुआती तीन टी-20 मैच मे ऐसा करने वाले तिलक वर्मा दूसरे सबसे बडे खिलाडी बन गए है तिलक ने इस मामले में सूर्यकुमार यादव की बराबरी की है साथ ही गौतम गंभीर को पीछे छोड दिया है बता दें गंभीर ने 2007 में टी-20 में डेब्यू किया था और और कुल 109 रन मैदान पर बनाए थे।

पहले नंबर पर दीपक हुड्डा


सूर्यकुमार की बात करे तो अपनी शुरुआती तीन टी-20 पारियों में 57,32,50 रन समेत कुल 139 रन बनाए थे वहीं इस लिस्ट में टॉप पर दीपक हुड्डा है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में तीन टी-20 मैच में कुल 172 रन बनाए थे  तिलक ने सूर्यकुमार की बराबरी कर ली है साथ ही तिलक ने भले ही मैदान पर अर्धशतक से सिर्फ एक रन चुक गए हो लेकिन उनकी पारी शानदार रही और 37 गेदों में चार चौके और एक छक्का भी जडा ।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

ये-है-क्रिकेट-के-दुनिया-के-वो-बेईमान-अंपायर!-जिनके-डिसीजन-रहे-विवादास्पद-
Read Next

ये है क्रिकेट के दुनिया क...