मुरली विजय
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर मुरली विजय ने इंटरनेशल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है उन्होंने भले ही सन्यास का फैसला 30 जनवरी 2023 को लिया लेकिन वह पिछले 4 साल से ज्यादा समय से टीम से बाहर थे लेकिन आज हम उनकी लव स्टोरी की बात आपको बताने वाले है जो बेहद ही कमाल और रौचक है।
भारत के लिए 3 वर्ल्ड कप खेल चुके विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को हर कोई जानता है पहले दिनेश कार्तिक और विजय अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन ये दोस्ती लंबी नहीं चली इसका कारण था विजय और उनकी पत्नी निकिता वंजारा के बीच पनपा प्यार जीं हा विजय दोस्ती के बारे में न सोचते हुए कार्तिक की पत्नी से प्यार कर बैठे दिनेश ने ही विजय की मुलाकात निकिता से कराई थी आईपीएल के 5वें सीजन यानी की 2013 में वो मुंबई के लिए खेल रहे थे और उस दौरान निकिता उनका मैच देखने के लिए स्टडियम में आया करती थी।
आईपीएल के दौरान मिलने के बाद निकिता और विजय अच्छे दोस्त बन गए और दोनों को एक दूसरे के साथ अच्छा लगने लगा और फिर दोनों ने एक साथ रहने का फैसला लिया इसका असर उनके खेल पर भी दिखाई दिया खराब प्रदर्शन के कारण उन्हे लगातार दो सीजन अलग अलग टीम में खेलना पड़ा और 2014 मे वो दिल्ली और 2015 में बेंगलरु की ओर से खेले थे।कार्तिक को जैसे ही विजय और निकिता के अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत ही तलाक दे दिया और उस वक्त निकिता मां बनने वाली थी और उसके बाद निकिता ने विजय से शादी की और इस इस कारण विजय और कार्तिक के बीच झगड़ा हुआ था निकिता के जाने के बाद कार्तिक ने भी अपना घर बसा लिया उन्होंने दो साल के अफेयर के बाद अगस्त 2015 में इंटनेशल स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से शादी की थी।