You will be redirected to an external website

Virat Kohli के पास है एक हजार करोड़ का साम्राज्य, कमाई के मामले बडो-बड़ों को पछाड़ा

Virat-Kohli-के-पास-है-एक-हजार-करोड़-का-साम्राज्य-कमाई-के-मामले-बडो-बड़ों-को-पछाड़ा

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की कुल संपत्ति हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है वहीं सबसे अमीर भारतीय हस्तियों में से एक बन गए है एक आंकड़े की माने तो कहली की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ है और इसमें क्रिकेट अनुबंध ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पोस्ट शामिल है कोहली की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड से आता है और विराट 18 से ज्यादा के एम्बेसडर है लेकिन आपको बता है एक मैच की कोहली कितनी फीस लेते है।

एक मैच की फीस कितनी

विराट कोहली बीसीसीआई के A+ ग्रेड में शामिल है सालाना कमाई सात करोड़ रुपये है इस तरह उनके एक टेस्ट मैच की फीस 15 लाख रुपये है एक वनडे इंटरनेशल की फीस छह लाख रुपये और एक टी 20 इंटरनेशनल मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते है तो वहीं टी-20 लीग यानी आईपीएल से सालाना 15 करोड कमाते है।

 

कोहली के ब्रांड एंडोर्समेंट 18 से अधिक है और वीवो, मित्रा, ब्लू स्टार, वोलिनी , लक्सर, एचएसबीसी, उबर, एमआरएफ, टिसॉट, सिंथॉल शामिल है ओर  विज्ञापन से 7.50 से 10 करोडड रुपये मिलते है ब्रांड एंडोर्समेंट से कोहली को कुल 175 करोड़ रुपये मिलते है और सोसळ मीडिया पर कोहली प्रति पोस्ट चार्ज करते है कोहली ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ और 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते है कोहली के पास लग्जरी वियर, एक रेस्तरां है और दो घर है एक मुंबई में है जिसकी कीमत 34 करोड है तो वहीं दूसरा गुरुग्राम में जिसकी कीमत 80 करोड़ है उनके पास में 31 करोड़ रुपये की लग्जरी कारे भी है कोहली एक फुटबॉल क्लब एक टेनिस टीम और एक रेसलिंग टीम के भी मालिक है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

गौतम-गंभीर-की-लव-स्टोरी-पर-बन-सकती-है-फिल्म-पिता-के-दोस्त-की-बेटी-को-ऐसे-पटाया
Read Next

गौतम गंभीर की लव स्टोरी प...