विराट कोहली
क्रिकेटर विराट कोहली टीम इंडिया के कमाल के बल्लेबाज में शामिल है और विराट कोहली की लव स्टोरी की भी काफी तारीफ होती है विराट कोहली की तगड़ी फैन फॉलोइंग है लेकिन विराट की पर्सनल लाइफ की भी काफी चर्चा होती है अनुष्का और विराट ने दोनों ने छुपकर एक दूसरे को डेट किया और फिर 2017 में शादी की और फिर चार साल बाद दोनों के बेटी है और दोनों अक्सर एंजॉय करते नजर आते है।
वैसे तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि शादी के बाद दोनों गोल्स में कभी फेल नहीं हुए लेकिन अनुष्का से पहले भी विराट की लाइफ मे कई हसीनाओं की एंट्री हुई थी और कई खूबसूरत लड़कियो को डेट भी कर चुके है तो चलिए हम आपको अफेयर्स के बारे में पूरी जानकारी दे रहेहै।
विराट कोहली और तमन्ना
आपको जानकर हैरानी होगी की विराट कोहली और तमन्ना के बीच अफेयर की चर्चा रही दोनो की प्रेम कहानी तब शूरु हुई जब दोनों ने सेलकॉन के एडवरटाइजिंग में साथ शूट किया और 2012 मे विराट और तमन्ना ने एक साल तक डेट किया हालांकि दोनों का रिश्ता फिर खत्म हो गया।
विराट कोहली और इजाबेल लीट
फिर विराट कोहली की लाइफ में रणवीर सिंह को डेट कर ही मॉडल इजाबेल लीट का नाम आता है दोनों का रिश्ता दो साल तक चला और 2013 दोनों अलग हो गए इस कपल को अक्सर एक दूसरे के साथ देखा जाता था और इतना ही नहीं विराट ने आईलव यू तक लिख दिया था लेकिन दोनों के बीच आगे कनेक्शन ठीक नहीं रहा।
विराट कोहली और संजना गलरानी
विराट कोहली की लाइफ में कन्नड एक्ट्रेस संजना के साथ भी नाम जुड़ा जब विराट उनके साथ टेनिस खेलते और लॉन्ग ड्राइव पर जाते नजर आए दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और फिर ब्रेकअप हो गया