You will be redirected to an external website

WTC Final 2023: कैसा है कंगारुओं का ओवल में रिकॉर्ड, सिर्फ 50 सालों में जीते 2 टेस्ट

WTC-Final-2023-कैसा-है-कंगारुओं-का-ओवल-में-रिकॉर्ड-सिर्फ-50-सालों-में-जीते-2-टेस्ट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी इसके बाद भारतीय टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था अब दोनों के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला 7 जून सेलंदन के केनटिंग ओवल मैदान में खेला जाएगा इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होने जा रहा है हम आपको ओवल में कंगारु का रिकॉर्ड कैसा है।

ओवल में सिर्फ 2 टेस्ट जीती ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के ओवल में पहला टेस्ट मैच 1880 में खेला था तब से लेकर अब तक कंगारू टीम इस मैदान पर कुल 38 टेस्ट खेल चुका हू इन 38 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 7 मैच ही जीत सकी हीं टी ने 17 मैच गवाए और 14 ड्रॉ पर खत्म हुआ ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 50 सालों में इस मैदान पर सिर्फ दो टेस्ट मैच जीत दर्ज की है। बता दें की टीम ने 2019 एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर 135  रनों से शिकस्त झेली थी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के नाम खराब रिकॉर्ड रहा है 

ऐसा रहा कंगारु का रिकॉर्ड

कंगारु टीम ने ओवल ने मैदान पर एक पारी में सबसे ज्यदा बड़ा स्कोर 701 पहली पारी में बनाया था. टीम ने सबसे लो स्कोर 44 रनों का 1986 में बनाया था. मैदान पर ऑस्ट्रेलिया पर्व दिग्गज सर डॉन ब्रेडमैन ने अब तक सबसे ज्यादा 553 रन बनाए मैदान पर सर्वाधिक फिफ्टी का रिकॉर्ड एलन बॉर्डर के नाम दर्ज है.
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

ICC-टूर्नामेंट-में-सबसे-ज्यादा-फाइनल-खेलने-वाला-कौन-है-भारतीय-खिलाड़ी-जानें-
Read Next

ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्...