You will be redirected to an external website

मैदान पर जब फूट फूट कर रोए थे भारतीय खिलाड़ी, जानिए कौन कौन है शामिल?

मैदान-पर-जब-फूट-फूट-कर-रोए-थे-भारतीय-खिलाड़ी-जानिए-कौन-कौन-है-शामिल

भारतीय टीम

भारतीय टीम के खिलाड़ी अक्सर अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं कई बार मैदान पर ऐसा पल भी आता है जब  खिलाड़ी मायूस हो जाते हैं और उनकी आंखों से आंसू झलक पड़ते हैं आज हम आपको भारत के वह खिलाड़ी बता रहे हैं जब मैदान पर अचानक ही खिलाड़ी रो पड़े।

सचिन तेंदुलकर

टीम इंडिया के सबसे महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट का भगवान कहे जाते है एक वक्त ऐसा था जब अचानक मैदान पर सचिन तेंदुलकर की आंखों से आंसू झलक पड़े थे यह साल 2013 तक जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया अपने अंतिम मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर की आंखों में आंसू थे और काफी भावुक थे।

धोनी

वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं एक बेस्ट फिनिशर उन्हें कहा जाता है लेकिन साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा यह मैच भारत के जीत के करीब था लेकिन अचानक हारना पड़ा जिसके बाद एम एस धोनी टीम इंडिया के अंतिम उम्मीद के तौर पर मैदान में थे लेकिन रन आउट हो गए और भारत ने यह मैच भी गंवा दिया पवेलियन जाते वक्त एम एस धोनी की आंखों में आंसू थे टीम को जिता नहीं पाए थे।


विनोद कांबली

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली यह उन क्रिकेटर में शामिल है जिन का छोटा कैरियर रहा विनोद कांबली साल 1996 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अचानक रो पड़े थे जब बीच मैदान में बैठे लोगों ने अचानक हंगामा कर दिया मैच को बीच में ही रोका गया श्रीलंका को जीत मिली थी और कांबली की आखों में आंसू थे।

2011 वर्ल्ड कप

साल 2011 वर्ल्ड कप को भला कौन भूल सकता है हर भारतीय क्रिकेट फैन के दिल में वह पल मौजूद है जब भारत ने वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया था और 24 साल का इंतजार भी खत्म हुआ था यह फाइनल मुकाबला श्रीलंका के साथ खेला गया था भारत के से जीत के बाद युवराज सिंह हरभजन सिंह की आंखों में आंसू थे और वह अपने आंसू नहीं रोक पाए थे मैदान पर ही खिलाड़ी फूट-फूट कर रोने लगे थे।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

बेहद-खुबसूरत-और-दुनियां-की-सबसे-अमीर-महिला-क्रिकेटर-है-एलिस-पैरी-आप-भी-हार-जाएंगे-दिल
Read Next

बेहद खुबसूरत और दुनियां ...