You will be redirected to an external website

मैदान पर किस जोड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जाने कौन है वनडे क्रिकेट में सबसे आगे

मैदान-पर-किस-जोड़ी-ने-बनाए-सबसे-ज्यादा-रन-जाने-कौन-है-वनडे-क्रिकेट-में-सबसे-आगे

सौरभ गांगुली

आज हम आपको वनडे क्रिकेट में वो सलामी जोडी बता रहे है जिनकी जोडी ने मैदान पर कमाल के रन बनाए है और इन की जोडी को फैंस आज भी याद करते है।

सचिन-सौरभ गांगुली


1996 में से 2007 के बीच 136 पारियों मे दोनों की जोडी ने 6609 रन बनाए और ये जोडी मैदान पर काफी हिट रही है इन दोनों ने 21 शतकीय और 23 बार अर्धशतकीय साझेदारी की।


एडम गिलक्रिस्ट- मेथ्यू हेडन
2001 से 2017 के बीच इस जोड़ी ने 5371 रन बनाए और और सबसे बड़ी साझेदारी 172 रन की थी।

रोहित शर्मा-शिखर धवन
115 पारियों में 5148 रन बनाए और 18 शतकीय साझेदारी की।


क्विंटल डिकॉक- हाशिम अमला
93 पारियों ने इस जोड़ी ने 4198 रन मैदान पर बनाए है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

टी-20-में-भारत-की-सबसे-बड़ी-साझेदारी-बल्लेबाजों-ने-साझेदारी-से-बनाए-रिकॉर्ड
Read Next

टी-20 में भारत की सबसे बड़ी...