You will be redirected to an external website

WTC Final में क्यों ऑस्ट्रेलिया से हारी टीम इंडिया, जानें 5 बड़े कारण!

WTC-Final-में-क्यों-ऑस्ट्रेलिया-से-हारी-टीम-इंडिया-जानें-5-बड़े-कारण

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

आईसीसी ट्रॉफी जीतने की टीम इंडिया का इंतजार और भी लंबा हो गया क्योकि ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 209 रनों से करारी हार मिली है और भारत चौधी पारी में 444 रन बनाए थे पूरी टीम केवल 234 रन ही बना सकी लेकिन इस हार की वजह क्या है आज हम आपको बताने वाले है।

कप्तान और कोच पिच पढ़ने में नाकाम
बात करें तो कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पिच पढने में नाकाम रहे और टेस्ट क्रिकेट में टीम चौथे पारी में बल्लेबाजी करने से बचती है औ ऐसे में रोहित ने टॉस जीतकर गेदबाजी करने का फैसला कर लिया ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में विशाल स्कोर खडा कर टीम इंडिया को दबाव में ला दिया।

अश्विन को अंतिम 11 में ना खिलाना
आपको जानकर हैरानी होगी कि रविंद्रचन अश्विन का रिकॉर्ड शानदार रहा है ऐसे में अंतिम ग्यारह में न रखना टीम इंडिया के लिए बड़ी चूक साबित है अश्विन इतने अनुभवी गेंदबाज है कि पिच से मदद मिले ना मिले वह विकेट ले सकते है लेकिन उन्हे नहीं खिलाया गया।

टॉप ऑर्डर का ना चलना
बल्लेबाजी की बात करें तो टॉप ऑर्डर का ना चलना इसके पीछे की बडी वजह है ऑस्ट्रेलियाकी पारी 469 रन का जवाब देना था लेकिन नहीं दे सकी अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर अपनी बल्लेबाजी से इसे टाला और पारी को संभाला।

नहीं निकाल पाए बाएं हाथ के बल्लेबाजों का तोड़
टीम इंडिया के गेंदबाज बाएं हाथ के बल्लेबाजों का तोड नहीं निकाल सकी पहली पारी ट्रेविस हेड ने 163 रन की पारी खेली जबकि डेविन ने 43 रन खेले ऐसे  बाए हाथ के बल्लेबाजों का तोड टीम इंडिया के हाथ में नहीं था।

गेंदबाजी में अकेले पडे सिराज
गेंदबाजी की बात करे तो मैच में अकेले सिराज ही थे जिन्होंने ऑस्ट्रएलिया के बल्लेबाजों के सामने अपनी रफ्तार और लेंथ से परेशानी खड़ी की  और गेंदबाजी में कोई खास कमाल नहीं कर पाया और अजाम था की टीम को मैच हारना पड़ा।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

Cricketer-Love-Story-मैच-फिक्सिंग-में-जेल-गया-वकील-पर-दिल-हार-बैठा-ये-खिलाड़ी
Read Next

Cricketer Love Story: मैच फिक्सिंग मे...