काव्या मारन
आईपीएल 2023 में रविवार 2 अप्रैल को खेला गया सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच का मुकाबला काफी दिलचस्प लेकिन इस मुकाबले के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में जब सनराइजर्स हैदराबाद की जीत से टीम के मालकिन काव्य मारन भले ही बेहद खुश हो लेकिन मैच के दौरान एक कैमरामैन पर वह नाराज हो गई जिसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बता दे काव्या मारन को कैमरा बैंक पर नाराज होते देखा क्या और वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो हैदराबाद से पंजाब को हराकर जीत हासिल की लेकिन इस मुकाबले में कैमरामैन ने जैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन की ओर कैमरा किया तो अचानक गुस्से से भड़क गई जिसका रिएक्शन वायरल हो रहा है।
30 साला की काव्या मारन सन ग्रुप के ऑनर कलानिधि मारन को बेटी है जैसे ही कैमरा मैन ने काव्या मारन को और कैमरा किया तो वो अचानक भड़क गई उन्होने कैमरे मेन से कहा कि हट रे हालंकि काव्या भले ही अचानक गुस्से से भर गई हो लेकिन इनका रिएक्शन फैंस को काफी पसंद आया है।