You will be redirected to an external website

क्या आईपीएल में नज़र आएंगे पंत? दिल्ली की टीम ने अपने कप्तान के लिए बनाया ये प्लान

क्या-आईपीएल-में-नज़र-आएंगे-पंत-दिल्ली-की-टीम-ने-अपने-कप्तान-के-लिए-बनाया-ये-प्लान

ऋषभ पंत

क्या सड़क दुर्घटना में चोटिल ऋषभ पंत आईपीएल में मैदान पर दिखने वाले है क्योंकि इस वक्त ऋषभ पंत को लेकर एक न्यूज वायरल है वैसे दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाया गया है लेकिन डेविड वॉर्नर ने पंत के लिए एक प्लान तैयार किया है।

भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के 16 सीजन का हिस्सा नहीं है क्योंकि पिछले साल दिसंबर में वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए और लंबे वक्त से वक्त आराम फरमा रहे लेकिन माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर कुछ खास योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पंत मैच में डगआउट में बैठे नजर आ सकते हैं हालांकि इसकी संभावना कितनी सही है यह कहा नहीं जा सकता क्योंकि इस वक्त यह खबर वायरल हो रही है।

टीम में डेविड वॉर्नर की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बन गए वॉर्नर चोटिल पंत की जगह कप्तानी संभाल रहे हैं अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले सीजन में वॉर्नर ने 5 अर्धशतक लगाए थे वह इस बार टीम का पहला मैच लखनऊ के साथ होगा और 1 अप्रैल को खेला जाएगा।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

ऋषभ-पंत-की-गैरमौजूदगी-में-कौन-सा-खिलाड़ी-करेगा-ओपनिंग-नाम-आया-सामने Read Next

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी मे...