You will be redirected to an external website

क्या बैन के 10 साल बाद आईपीएल खेलेंगे श्रीसंत? जानें

क्या-बैन-के-10-साल-बाद-आईपीएल-खेलेंगे-श्रीसंत-जानें-

श्रीसंत

आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग विवाद में भारतीय टीम का एक गेंदबाज फस गया था जिनका नाम है श्रीसंत है लेकिन उस वक्त श्रीसंत को बड़ा झटका लगा और उन्हें जेल जाना पड़ा उसके बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हो सकी लेकिन इस बार खिलाड़ी के तौर पर तो नहीं दिखेंगे लेकिन कमेंट्री पैनल में साथी क्रिकेटर्स के साथ उनकी वापसी हो रही है।


IPL में कमेंट्री करेंगे श्रीसंत 

साल 2022 श्रीसंत ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास किया था लेकिन अब वह तेज गेंदबाज के तौर पर नहीं बल्कि आईपीएल में कमेंट्री पैनल में नजर आएंगे और अपने साथी क्रिकेटर्स के साथ कॉमेंट्री करेंगे 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत फंस गए  और उसके बाद उनका करियर खत्म हो गया।

श्रीसंत 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के हिस्सा थे 2007 में फाइनल मुकाबले में उन्होंने को मुश्किल कैच पकड़ा था जिसके बाद धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता था श्रीसंत का आईपीएल में विवादों से नाता रहा है मुंबई इंडियंस के हार के बाद श्रीसंत ने हरभजन को लेकर ऐसी टिप्पणी की जिसमें गुस्से में हरभजन ने कैमरे के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया था 2013 में फिर स्पॉट फिक्सिंग के मामले में फंस गए और फिर उन पर बैन लग गया।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

कभी-बचपन-में-चर्च-का-पादरी-बनने-का-देखा-सपना-और-बन-गया-खतरनाक-गेंदबाज-
Read Next

कभी बचपन में चर्च का पादर...