ऋद्धिमान साहा
आईपीएल के रोमांच के बीच कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी है जो मैदान पर लगातार बन रहे है हम आपको एक ऐसे ही मुकाबले और उसमें बने रिकॉर्ड के बारे मे बता रहे ह बता दें आईपीएल 16 के सीजन का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच खेला गया इस मुकाबले की बात करे तो ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया साथ ही इस मुकाबले मे एक खिलाड़ी की काफी चर्चा है जिसने मैदान पर बल्लेबाजी का कमाल दिखाया है।
गुजरात के ऋद्धिमान साहा खेली कमाल की पारी
बता दें गुजरात के ओपनर बल्लेबाज में शामिल ऋद्धिमान साहा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 200 से स्ट्राइक रेट के साथ ही बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और साहा के बल्लेबाजी का वीडियो इंटरनेट पर खूब तारीफ बटौर हा है और फैंस भी युवा बल्लेबाज की तारीफ की है।
ऋद्धिमान साह ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया है 200 की स्ट्रइक रेट पर 20 गेंदों पर अर्धशतक जडा है और अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया है वहीं बात करें तो सबसे तेज अर्धतक की लिस्ट में एक ओर खिलाडी का नाम आता है 22 गेंदों पर 54 रन का सबसे तेज फिफ्टी ऋद्धिमान साहा ने बनाई है वहीं इससे पहले विजय शंकर ने केके आर के खिलाफ भी 21 गेंदो पर अर्धशतक जडा था।
कौन हे आईपीएल के सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाला खिलाडी वहीं बात करें तो निकोलस पूरन ने 15 गेदोंपर सबसेतेज अर्धशतक जड़ा था उसके बाद नाम जेस रॉय का आता है जिसने 19 गेंदों पर अर्धशतक जडा फिर नाम अंजिक्य रहाणे का आता है जिसने 19 गेदो पर अर्धशतक जडा और फिर ऋद्धिमान साहा ने 20 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया है।