You will be redirected to an external website

यशस्वी ने फिर कर दिखाया डेब्यू मैच में जड़ दिया शतक, बना दिया अपने नाम ये रिकॉर्ड

यशस्वी-ने-फिर-कर-दिखाया-डेब्यू-मैच-में-जड़-दिया-शतक-बना-दिया-अपने-नाम-ये-रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल का नाम हर कोई जानता है आईपीएल में कमाल की बल्लेबाजी की और अब यशस्वी ने मैदान पर शानदार डेब्यू किया है यशस्वी ने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी ने 143 रन बनाकर नाबाद पारी खेली  यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी है यशस्वी जयसवाल की उम्र 21 साल है और टेस्ट डेब्यू में युवा खिलाड़ी ने कमाल कर दिया है इस लिस्ट में पृथ्वी शॉ का नाम भी आता है जब पृथ्वी  शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2218 में टेस्ट शतक बनाया था  उस वक्त उनकी उम्र 18 साल थी।


दूसरे नंबर पर नाम अब्बास अली बेग का है अब्बास अली बेग ने इंग्लैड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफड में साल 1959 में अपना डेब्यू किया था और इस मैच में अब्बास अली बेग शतक बनाया था उस वक्त उनकी उम्र 20 साल थी पूर्व भारतीय खिलाड़ी गुंडप्पा तीसरे स्थान पर है उन्होंने साल 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था र शतक जडा था उस वक्त उनकी उम्र 20 साल थी।

वहीं मोहम्मद अजरुद्दीन ने साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में डेब्यू किया था और इस मैच में शतक जडा था और उस वक्त उनकी उम्र 21 साल थी वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल बन गए है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क�...

ये-है-दुनिया-के-सबसे-भारी-भरकम-क्रिकेटर-जो-वजन-को-लेकर-चर्चा-में-बने-रहे
Read Next

ये है दुनिया के सबसे भारी...

Related News