महेंद्र सिंह धोनी
अगर आप आईपीएल के दीवाने हैं तो आपको बता दे धोनी इस सीजन का आखिरी मैच खेल रहे है और इस बीच मैदान पर धोनी ने मैदान पर रिकार्ड बना दिया है धोनी ने आईपीएल में एक नया रिकार्ड बना दिया है और काफी चर्चा हो रही है।
कैप्टन कूल धोनी ने आईपीएल में कमाल कर दिया है और धीनी ने 213 मुकाबले खेल लिए है और टीम को 125 मैचों में जीत दिलाई है जबकि 87 मैच में हार मिलती है वही टॉस की बात करे तो धोनी ने मैदान पर 110 मैच में टॉस जीत लिया है।
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 9 बार आईपीएल में फाइनल का सफर तय किया जिसमें से टीम ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है इसके अलावा धोनी ने की कप्तानी में चेन्नई की टीम में 2 बार चैंपियन T20 लीग के खिताब में भी अपने नाम किया।आईपीएल में 238 मैच खेल चुके महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से अब तक 5004 रन बना लिया। इस दौरान धोनी ने 24 अर्धशतकीय पारी भी खेली धोनी आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर है।