You will be redirected to an external website

एक प्रैंक ने युवराज सिंह की उड़ा दी थी रातों की नींद, जानिए किसने किया था प्रैंक

एक-प्रैंक-ने-युवराज-सिंह-की-उड़ा-दी-थी-रातों-की-नींद-जानिए-किसने-किया-था-प्रैंक-

युवराज सिंह

जब कोई क्रिकेटर अपना पहला डेब्यू करता है तो वह काफी नर्वस भी होता है और उसके लिए दिन बेहद खास होता है आखिरकार उसको अपने सपने को साकार करने का मौका मिलता है हम बात टीम इंडिया के सुपर बल्लेबाज युवराज सिंह की कर रहे हैं वैसे तो आप युवराज सिंह को जानते हैं लेकिन जब युवराज सिंह ने पहला डेब्यू मैच खेला तब वह बेहद नर्वस थे और उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था।

युवराज की उड़ गई रातों की नींद

उस वक्त डेब्यू के दौरान सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ कुछ ऐसा हुआ था कि सौरव गांगुली ने डेब्यू से 1 दिन पहले कुछ ऐसा बोला जिसके वजह से युवराज सिंह पूरी रात नहीं सो पाए थे।

युवराज के साथ प्रैंक 

युवराज सिंह के डेब्यू से पहले तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली एक प्रैंक किया था जिसके बाद युवराज सिंह काफी डर गए युवराज सिंह के साथ ही घटना 2000 में घटी जब ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के डेब्यू मैच था 18 साल के खिलाड़ी जब मैदान पर उतरे तो उस वक्त सौरव गांगुली ने युवराज के पास आकर पूछा क्या वो भारत के लिए पारी का आगाज कर सकते हैं सौरव गांगुली ने अचानक युवराज सिंह की डेब्यू के साथ पहले ओपनिंग के लिए कह दिया जिसके बाद युवराज सिंह पूरी रात नहीं सो पाए। सुबह जब युवराज सिंह उठे और जब उन्हें सौरव गांगुली ने बताया कि उनके साथ प्रैंक था तब जाकर युवराज को तसल्ली आई थी उस मैच में युवराज ने पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी की थी।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

Suryakumar-Yadav-के-फैंस-लिए-खुशखबरी-जियो-सिनेमा-ने-बनाया-ब्रांड-एंबेसडर
Read Next

Suryakumar Yadav के फैंस लिए खुशखबर...