You will be redirected to an external website

इन क्रिकेटर्स का पहला प्यार रहा अधूरा, किसे मिला धोखा, किसकी अधूरी रही लव लाइफ

इन-क्रिकेटर्स-का-पहला-प्यार-रहा-अधूरा-किसे-मिला-धोखा-किसकी-अधूरी-रही-लव-लाइफ

महेंद्र सिंह धोनी

वैसे तो क्रिकेटर्स की लाइफ की जमकर चर्चा होती है लेकिन क्या कभी आपने सोचा की ऐसे कौनसे क्रिकेटर रहे जिनका पहला प्यार अधूर रह गया  किसी को प्यार में धोखा मिला तो किसी का प्यार दूनिया को अलविदा कह गया।


महेंद्र सिंह धोनी और पियंका


माही और प्रियंका की लव स्टोरी काफी ट्रैजिक है माही प्रियंका नाम की लड़की पर दिल हार गए थे लेकिन एक कार एक्सीडेंट में प्रियंका की मौत हो गई थी  इसका जिक्र माही की फिल्म में भी आपको मिलता है. प्रियंका एक घरेलू लड़की थी जिस पर माही दिल हार गए थे।


रीना और मौसिन
बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना और पाक खिलाड़ी मौसिन खान की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही रीना के प्यार में तो मौसिन ने पाकिस्तान और क्रिकेट दोनों को छोड़ दिया था मौसिन खा न ने रीना के लिए फिल्मों में भी काम किया लेकिन सफल नहीं हो पाए शादी के बाद रीना कुछ वक्त पाकिस्तान में रही लेकिन बाद में दोनों ने अपनी राह अलग अलग कर ली।


कपिल देव और सारिका

कपिल देव और एक्ट्रेस सारिका के बीच अफेयर के चर्चे जोरो पर रहे चर्चा थी कि दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते से बेहद ही खुश थे लेकिन ये जोड़ी प्यार और शादी तक नहीं पहुंची और सारिका ने कमल हासन के साथ शादी कर ली।


रवि शास्त्री और अमृता सिंह
रवि शास्त्री अमृता सिंह पर फिदा थे दोनों की प्रेम कहानी काफी आगे तक बढी  अमृता मैच के वक्त रवि शास्त्री को चीयर करने आया करती थी कहा जाता है कि दोनों ने सगाई तक कर ली थी लेकिन शादी नहीं हो सकी।


विवियन और नीना गुप्ता
बॉलीवुड में नीना गुप्ता और विलियन रिचर्ड्स की प्रेम कहानी काफी चर्चा रही दोनों का एक साल तक अफेयर भी चला उनकी एक बेटी का जन्म भी हुआ लेकिन दोनों ने कभी शादी नहीं की बता दें दोनं की बेटी का नाम मसाबा गुप्ता है

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

महंगी-घडिया-लग्जरी-गाडियों-का-कलेक्शन-करोड़ों-की-संपत्ति-के-मालिक-है-केएल-राहुल
Read Next

महंगी घडिया, लग्जरी गाडि...