फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो
फुटबॉल का क्रेज विदेश में नहीं बल्कि भारत में भी है वहीं ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो इन दिनों काफी सुर्खियों में अपने शानदार खेल से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं और आपको याद होगा रोनाल्डो चौथी शादी को लेकर भी चर्चा है रोनाल्डो ने जल्द ही मॉडल गर्लफ्रेंड से शादी रचाने वाले हैं रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड सेलिना को प्रपोज किया था लेकिन इन दोनों की लव स्टोरी दिलचस्प है।
फुटबॉलर रोनाल्डो के लाखों फैंस है इस साल जनवरी में मॉडल सेलिना लॉक्स से सगाई की थी और सेलिना ने सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल की थी दोनों सगाई की अंगूठी पहने नजर आए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि रोनाल्डो का सबसे बड़ा बेटा 22 साल का है रोनाल्डो ने इससे पहले मिल्ने से शादी की थी और दोनों 2003 में अलग हो गए।
रोनाल्डो ने इसके बाद मॉडल डेनिएला से शादी की और फरवरी 2005 में ये शादी की थी और लेकीन फिर इनके रिश्ते में दरार आ गई और ये रिश्ता टूट गया इसके बाद रोनाल्डो ने पूर्व फुटबॉलर इंजिनियर मारिया से शादी की और दो बेटियां है लेकिन सात साल केबाद ये शादी टूट गई। लेकिन अब रोनाल्डो और सेलिना 7 साल से एक दुसरे को डेट कर रहे ही और दोनों ने अभी शादी का एलान नहीं किया है। रोनाल्डो से सेलिना 14 साल छोटी है और रोनाल्डो के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होती है 46 साल के रोनाल्डो की लव स्टोरी काफी कमाल की है।