51 की मलाइका के हुस्न के आगे 29 की रश्मिका पड़ी फिकी, देखें वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है। उन्होंने हॉट डांस मूव्स और ग्लैमरस लुक्स से लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। खास बात ये है कि मलाइका के हुस्न के आगे 29 साल की एक्ट्रेस रश्मिका फिकी नजर आई।
दरअसल, रश्मिका की फिल्म 'थामा' के गाने 'पॉइजन बेबी' में मल्ला भी नजर आई हैं। जिसके बाद किसी की नजर मेन हीरोइन पर गई ही नहीं। 20 घंटो में ही यूट्यूब पर इस गाने को 73 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और फैंस तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
थामा के लेटेस्ट गाने पॉयजन बेबी में मलाइका अरोड़ा के साथ रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आ रही हैं। गाने को जैस्मीन सैंडलस, सचिन-जिगर और दिव्या कुमार ने गाया है। गाने की शुरुआत मलाइका के डांस से होती है, जिसके बाद आयुष्मान खुराना के कैरेक्टर की एंट्री होती है. वहीं फिर रश्मिका मंदाना की एंट्री होती दिख रही हैं।
प्रोमशन के दौरान भी हर किसी की नजर मलाइका अरोड़ा पर थी। वह स्कर्ट पहनकर मॉडर्न लुक में आईं और अपना किलर अंदाज दिखाया, दूसरी तरफ रश्मिका फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा सेट में दिखीं। आपको बता दे, मलाइका अपनी बॉडी का कई ध्यान रखती है। वह रोज व्यायाम और हेल्थी आहार लेती है। इसी के चलते वह 51 की उम्र में भी इतनी खूबसूरत दिखती है।