You will be redirected to an external website

शाहरुख-रानी मुखर्जी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड और मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला

71st national film awards

शाहरुख-रानी मुखर्जी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड और मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कारो में से एक माना जाता हैं। ये अवॉर्ड हर साल भारतीय फिल्म कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से आयोजित किया जाता है। ऐसे वह पल आ गया जब कलाकरों को उन्हें अपने शानदार काम के लिए नवाजा गया। 

किंग खान को मिला अवॉर्ड

फिल्म जवान के लिए बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सम्मानित किया। इस दौरान वह काफी खुश नजर आये और वह वहां बैठे सभी लोग चियर करते दिखाई दिए। 

रानी ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड  

रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस के 71वें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें ये सम्मान दिया। रानी ने 'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में दमदार भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया। 

मोहनलाल को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह अवॉर्ड भारतीय फिल्म जगत में आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। उन्होंने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अभिनय से कई फिल्म इंडस्ट्री को प्रभावित किया। 

बेस्ट एक्टर अवार्ड विक्रांत मैसी को मिला

एक्टर विक्रांत मैसी को फिल्म 12वी फेल के लिए बेस्ट एक्टर के सम्मान से नवाजा गया।  इस फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग की गहरी छाप छोड़ी थी, जिसका उन्हें फल भी मिला। इसी फिल्म के लिए विधु विनोद चोपड़ा को भी सम्मानित किया गया।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड

‘पार्किंग’ के लिए एमएस भास्कर को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड।

एनिमल को मिला बेस्ट म्यूजिक का अवॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बेस्ट म्यूजिक का अवॉर्ड जीता। 

मेकअप और कॉस्ट्यूम डिजाइन अवार्ड 

बेस्ट मेकअप का अवॉर्ड सैम बहादुर फिल्म ने जीता। कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड भी सैम बहादुर ने जीता।

बेस्ट कोरियोग्राफी नेशनल अवॉर्ड

वैभवी मर्चेंट को फिल्म रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...