You will be redirected to an external website

44 साल के एक्टर की लिवर की बीमारी से निधन, सामने आया वीडियो

abhinay kinger

44 साल के एक्टर की लिवर की बीमारी से निधन, सामने आया वीडियो

तमिल फिल्मों के जाने-माने एक्टर अभिनय किंगर की लिवर डिजीज के चलते निधन (10 नवंबर) हो गया। उनकी उम्र महज 44 साल थी और वे पिछले कई सालों से लिवर डिजीज से जूझ रहे थे। इस बीमारी ने उनकी ऐसी हालत कर दी कि हर कोई देखकर दंग रह गया। एक्टर की मौत के बाद से उनका आखिरी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बेहद ही पतले और कमजोर नजर आ रहे है। 

आर्थिक तंगी से भी थे परेशान 

किंगर पिछले कई सालों से इस गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे। दिनों दिन उनकी तबीयत खराब होती जा रही थी। ऐसे में उनका वजन बहुत घट गया था और उनका शरीर काफी कमजोर और सूख गया था। बीमारी बढ़ने के कारण उन्हें आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा, उन्होंने इलाज के लिए लोगों से मदद की अपील भी की थी। लेकिन अब एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

हाल ही में सामने आये वीडियो में अभिनय किंगर चेक शर्ट और ट्राउजर पहन रखा है। उन्हें पहचान पाना भी आसान नहीं है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उनका वजन काफी ज्यादा घट गया था। बीमारी के इलाज में लग रहे खर्च के चलते उनकी माली हालत भी अच्छी नहीं थी। इस वीडियो को एक्टर बालन आकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। उन्होंने अभिनय के घर जाकर मुलाकात की थी और उन्हें आर्थिक मदद करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...