we will redirect to expressnews.network in 10 seconds Close

You will be redirected to an external website

लंबे समय बाद साथ नजर आये अभिषेक-ऐश्वर्या, फैंस हुआ खुश

abhishek bachchan

लंबे समय बाद साथ नजर आये अभिषेक-ऐश्वर्या, फैंस हुआ खुश

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय काफी लंबे समय बाद साथ नजर आये है। ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या तीनों को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। माना जा रहा है कि वह फैमिली वेकेशन पर गए थे और अब वापस लौटे है। 

तीनों को साथ देख पपाराजी ने तुरंत फोटो लेना शुरू किया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तीनो पपाराजी को देख मुस्कुरा रहे थे। एयरपोर्ट से बाहर आते समय अभिषेक ने जहां एयरपोर्ट स्टाफ का हाथ मिलाकर शुक्रिया अदा किया

बता दे, ऐश्वर्या और बेटी आराध्या ने ब्लैक कैप पहनी हुई थी और दोनों स्पोर्ट्स शूज के साथ ब्लैक ट्रैकिंग जैकेट में काफी खूबसूरत लग रही थी। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दे, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। लेकिन समय पहले खबरे आ रही थी कि दोनों एक दूसरे से अलग होने वाले है। अब तस्वीरों ने सभी अफवाओं पर विराम लगा दिया है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

jasmin bhasin Read Next

जैस्मिन भसीन का कास्टिं...