बिग बॉस 19: इस कंटेस्टेंट्स की वजह से अभिषेक-शहबाज के बीच हुई हाथापाई, पूरे सीजन के लिए हुए नॉमिनेट
टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो के पहले वाले दिन से ही कंटेस्टेंट्स के बीच बड़े काफी गरमा-गर्मी का माहौल देखने को मिल रहा है। लेकिन अब तिखी नोकझोंक हाथापाई तक पहुंच चुकी है। शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज और अभिषेक बजाज के बीच हुई बहस हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों एक-दूसरे पर इतना गुस्सा हुए कि हाथ उठाने लगे, जिसके बाद बिग बॉस ने कड़ा कदम उठाया।
हाल ही में जियो हॉटस्टार रियलिटी द्वारा शो का नया प्रोमो जारी किया गया, जिसमें अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा आपस में लड़ते हुए नजर आये है। ऐसे में बीच बचाव करने के लिए बाकी कंटेस्टेंट्स आते है। लेकिन मामला फिर भी ठंडा नहीं होता और ‘बिग बॉस’ को आना पड़ता है। बिग बॉस ने दोनों ही कंटेस्टेंट्स को बड़ी सजा सुनाते है। बिग बॉस द्वारा अभिषेक बजाज और शहबाज को बिग बॉस के पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है।
कैसे हुई लड़ाई
प्रोमो में इस हफ्ते घर के कैप्टन बने अमाल मलिक, कुनिका सदानंद से किचन में इंटरफेयर करने से रोकते नजर आए हैं। इस पर कुनिका सदानंद काफी नाराज हो जाती है और वह अमाल से जमकर बहस करने लगती है। इस दौरान अमाल भी तेज आवाज में उन्हें जमकर बातें सुनाईं। अमाल ने आवाज ऊंची कर कुनिका से कहा, मैं आपसे बहुत तमीज से बात कर रहा हूं, आप क्यों जा रही हो किचन जब आपकी ड्यूटी ही नहीं है। जवाब में कुनिका ने कहा- ये इज्जत दे रहे हैं। जिस पर अमाल ने कहा- इज्जत देने का मतलब ये नहीं है कि नौकर बन जाऊं आपका।
बहस बढ़ने पर सभी घरवाले भी इकट्ठा हो गए। इस दौरान अभिषेक बजाज ने कहा, बेइज्जती कमानी होती है। ये सुनकर शहबाज अभिषेक पर भड़क गए और दोनों के बीच पहले बहस हुई और फिर हाथापाई। ऐसे में सभी घरवाले बीच बचाव के लिए आते है। इसके बाद बिग बॉस दोनों सजा सुनाते है। बता शो के नियमों के अनुसार, हाथापाई करना सख्त मना है।