नहीं रहे महाभारत के दानवीर 'कर्ण' पंकज धीर, कैंसर ने ली जान
भारत का प्रमुख काव्य ग्रंथ महाभारत में 'कर्ण' भूमिका निभाने वाले पंकज धीर (68) अब इस दुनिया में नहीं रहे। बताया जा रहा है कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके पंकज का जन्म 9 नवंबर 1956 को हुआ। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्हें चंद्रकांता, युग, द ग्रेट मराठा और बढ़ो बहू जैसे शो में देखा गया। वे टार्ज़न, आशिक आवारा, सड़क, सोल्जर और बादशाह जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। लेकिन उन्हें पहचान पॉपुलर टीवी शो महाभारत में दानवीर कर्ण के किरदार से मिली।
बता दे, पंकज धीर के पिता सी.एल. धीर एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। सीएल धीर ने 60 और 70 के दशक में कई फिल्मों में काम किया। पिता के नक्से कदम पर पंकज ने अपनी टीवी और फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। वहीं, पंकज के बेटे निकितिन धीर भी एक एक्टर हैं।
पंकज धीर के निधन से कुछ घंटे पहले, उनके बेटे निकितिन ने इंस्टाग्राम पर जीवन को लेकर एक गहरी बात लिखी थी। उन्होंने लिखा था - "जो आए, आने दो... जो ठहरे, ठहरने दो... जो जाए, जाने दो... मैं शिवभक्त हूं, इसलिए कहो – ‘शिवार्पणम्’ और आगे बढ़ो! भगवान शिव सब संभाल लेंगे।"