इस अभिनेत्री ने डायरेक्टर के सैंडल से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड से कभी-कभी ऐसी घटना सामने आती है, जिनके बारे में जानकर काफी ज्यादा हैरानी होती है। अब एक एक्टर्स द्वारा डायरेक्टर को पीटने का वीडियो सामने आया है। जी हाँ, अभिनेत्री रुचि गुज्जर ने डायरेक्टर मान सिंह की सैंडल से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एक शो की स्क्रीनिंग के दौरान निर्माता-निर्देशक और रुचि के बीच कुछ कहा-सुनी हो जाती है। वायरल वीडियो के अनुसार, अभिनेत्री काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रही है। वहीं वहां मौजूद लोग एक्टर्स को रोकते हुए दिख रहे है। यह वायरल वीडियो मुंबई के एक थिएटर में 'सो लॉन्ग वैली' की स्क्रीनिंग का बताया जा रहा है।
अभिनेत्री ने पुलिस थाने में निर्माता करण सिंह चौहान के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। जाँच के बाद ही आगे की करवाई की जाएगी।
बता दे, रुचि गुज्जर राजस्थान के झुंझुनू जिले है। वह साल 2023 में मिस हरियाणा रह चुकी हैं। रूचि एक मॉडल और अभिनेत्री हैं, जो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में लगी हुई है। अभी तक उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली है।