शादीशुदा फिल्म मेकर के प्यार में पड़ी एक्ट्रेस, फैंस ने सवाल के लगाए बौछार
साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में अमेरिका में एक प्रोग्राम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ डेटिंग की अफवाहें फिर से तेज हो गई हैं।
तस्वीर में सामंथा और राज एक रेस्टोरेंट में साथ-साथ बैठे हैं और दोस्तों के साथ खाना खा रहे हैं। सामंथा के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है। फैंस ने उनकी बॉडी लैंग्वेज और नजदीकियों को तुरंत पहचाना, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दोस्ती से बढ़कर कुछ और भी हो सकता है।
सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने डिट्रायट वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं। एक तस्वीर में सामंथा के साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड राज निदिमोरु भी नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीर इस अंदाज में है कि लोग इनके रिलेशनशिप के कयास लगा रहे हैं। साथ ही सामंथा से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने राज के साथ रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया है? उनकी फोटोज हर तरफ छाई हुई हैं, जिस पर नजर ना लगने वाला इमोजी भी बनाया है।