43 की उम्र में मां बनने जा रहीं कैटरीना कैफ, दोस्त अक्षय कुमार ने दी खास सलाह
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है। बीते दिनों ही कटरीना कैफ ने बेबी बंप के साथ एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी खुशी फैंस के साथ बांटी है। फोटो में विक्की ने कटरीना के बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ है और दोनों एक प्यारी सी स्माइल रहे है।
फोटो पर फैंस कपल को बधाई दे रहे है। बधाई देने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है, लेकिन उन्होंने बधाई के साथ माता-पिता बनने जा रहे कटरीना-विक्की को बेबी को लेकर एक सलाह भी दी।
अक्षय कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, "कटरीना और विक्की मैं तुम दोनों के लिए बहुत ही खुश हूं। तुम्हें जानता हूं, इसलिए कह रहा हूं कि तुम दोनों बहुत ही अच्छे माता-पिता बनोगे। बस बेबी को इंग्लिश और पंजाबी एक समान सिखाना। ढेर सारा प्यार और दुआएं. जय महादेव"।
अक्षय ही नहीं दीपिका पादुकोण ने भी इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किया। उनके अलावा अनुष्का शर्मा, मिनी माथुर, रिया कपूर, आयुष्मान खुराना, सिद्धांत चतुर्वेदी, तब्बू, श्वेता बच्चन सहित कई सितारों ने उन्हें बधाई दी।
बता दे, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी को फैंस ने खूब प्यार दिया। दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी, जिन्हे आज भी काफी पंसद की जाती है।