पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आये अक्षय कुमार, 5 करोड़ किये दान
पंजाब अभी भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है। राज्य में फसलों के साथ-साथ करीब 4 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हो गए। ऐसे में सरकार और वॉलंटियर्स दिन-रात लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है। ऐसे में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए दान किया है।
उन्होंने राज्य में बाढ़ राहत कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये दान किए हैं। दान करने के बाद अक्षय ने कहा, 'मैं अपने इस फैसले पर कायम हूं। हां मैं पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपये दे रहा हूं, लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को दान देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं। मेरे लिए, यह मेरी सेवा है, मेरा बहुत छोटा सा योगदान है।'
अक्षय के अलावा पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने 10 गांवो को गोद लिया और उन्हें दोबारा बसाने तक की जिम्मेदारी ली। वहीं एमी विर्क ने 200 परिवारों को गोद लेकर उनको हर संभव मदद करने को कहा है। इनके अलावा कोरोना काल में हजारों लोगों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद एक बार फिर आगे आये है। उन्होंने कहा हमारी टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की हर संभव मदद कर रही हैं। साथ हिमांशी खुराना, शहनाज गिल जैसे स्टार्स भी मदद के लिए आगे आये है।