बॉलीवुड की ये हॉट बाला टॉम क्रूज संग वन-नाइट स्टैंड को तैयार
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल 50 की उम्र में भी सिंगल है और वह अपने हॉट अवतार से अक्सर चर्चा में बनी रहती है। अब हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे हर तरफ चर्चा होने लगी। अमीषा ने हाल ही में कहा है कि वह हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज संग वन-नाइट स्टैंड को भी तैयार है।
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में अमीषा ने कहा, "मुझे टॉम क्रूज पर क्रश है। अगर आप उनके साथ कोई पॉडकास्ट करें, तो मुझे भी बुलाएं। मैं हमेशा से टॉम क्रूज की फैन रही हूं। मेरा पेंसिल बॉक्स, मेरी फाइलें और मेरे कमरे का इकलौता पोस्टर हमेशा उनका ही रहा है। वह हमेशा से मेरे क्रश रहे हैं। मैं हमेशा मजाक में कहती हूं कि मैं उनके लिए अपने उसूलों को छोड़ दूंगी। अगर आप मुझसे पूछें कि क्या मैं उनके साथ वन-नाइट स्टैंड कर सकती हूं, तो हां, जरूर करुंगी।"
बता दें कि इससे पहले भी 2023 में अमीषा ने कहा था कि वह टॉम क्रूज संग काम करना चाहती हैं। एक रेड कार्पेट इवेंट में जब उनसे पूछा गया था कि क्या वह किसी कलाकार की जगह ले सकती हैं, तो उन्होंने कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति की जगह लेना चाहेंगी जिसने किसी फिल्म में टॉम क्रूज के साथ काम किया हो।
अमीषा पटेल ने 2000 में फिल्म "कहो ना... प्यार है" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने "बद्री" (2000) और "गदर: एक प्रेम कथा" (2001) जैसी फिल्मों में काम किया।