Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी पर मौनी रॉय की ये सफेद अनारकली सूट है काफी ट्रेंडिंग
18 और 19 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण की जयंती मनाई गई. जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शनिवार को मौनी रॉय ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं जिनमें वो सफेद रंग के कपड़ों में गॉर्जियस लुक में नजर आ रही हैं. अगर आप भी श्रीकृष्ण की जयंती पर ट्रेडिशनल लुक पाना चाहते है तो इस लुक को फॉलो करो।
मौनी रॉय ने फैशन डिजाइनर हाउस शकुंतलम के लिए ये फोटोशूट कराया और डिजाइनर की आलमारियों से एक सफेद अनारकली सूट कैरी किया. मौनी इन कपड़ों में अपने फैशन सेंस को भी लोगों के साथ शेयर कर रही हैं. अलग-अलग पोजेज में मौनी ने कई तस्वीरें शेयर की हैं.
मौनी रॉय ने फैशन डिजाइनर हाउस शकुंतलम के लिए ये फोटोशूट कराया और डिजाइनर की आलमारियों से एक सफेद अनारकली सेट कैरी किया. मौनी इन कपड़ों में अपने फैशन सेंस को भी लोगों के साथ शेयर कर रही हैं. अलग-अलग पोजेज में मौनी ने कई तस्वीरें शेयर की हैं.
मौनी रॉय इस अनारकली सेट में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. ये अनारकली ड्रेस चांदी के रेशम के धागे और बाजू में बेहतरीन कढ़ाई की गई है. इस ड्रेस में एक गोल नेकलाइन और कमर के नीचे एक फ्लोई डिटेल नजर आ रहा है.
मौनी रॉय इस अनारकली सेट में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. ये अनारकली ड्रेस चांदी के रेशम के धागे और बाजू में बेहतरीन कढ़ाई की गई है. इस ड्रेस में एक गोल नेकलाइन और कमर के नीचे एक फ्लोई डिटेल नजर आ रहा है.
एंकल लेंथ तक की लंबाई वाले इस अनारकली ड्रेस में जरी का काम बड़ी ही खूबसूरती से किया गया है. मौनी ने बॉर्डर पर व्हाइट जरी वर्क वाले दुपट्टे के साथ अपने लुक में और भी एथनिक वाइब्स जोड़े. मौनी ने कनिका की डिजाइन की गई इस ड्रेस में अपने लुक को और एक्सेसराइज किया.