"माशाल्लाह क्या दूधिया बदन है" 69 साल के बुड्ढे अन्नू कपूर ने तमन्ना पर की भद्दी टिप्पणी
हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले अन्नू कपूर को इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कुछ ऐसा कह दिया जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
अन्नू कपूर हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर नजर आए। जहां उनसे कई तरह के सवाल किये गए। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें तमन्ना पसंद हैं, तो उन्हेंने कहा, “आहा, माशाल्लाह क्या दूधिया बदन है, आहा”
इस पर शुभांकर ने कहा, “तमन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि मां अपने बच्चों को ये (आज की रात) गाना सुनाती हैं और बच्चे सो जाते हैं।”
इस पर अन्नू कपूर ने कहा, “कितनी उम्र के बच्चे सो जाते हैं? 70 साल का भी बच्चा हो सकता है!” (दोनो ठहाके मार के हंसने लगे)
जब उनसे पूछा गया कि कहे का क्या मतलब है, तो वो चुप हो गए। फिर आगे कहने लगते है, “एक बार आप उनसे पूछिए, मैं होता ज़रूर पूछता कि कितने उम्र के बच्चे सो जाते हैं। मैं 70 साल पुराना बच्चा हूं और 11 साल पुराना बुड्ढा, तो कौन सो जाता है। ये बहन तमन्ना भाटिया अपने गाने से, अपने अंदाज़ से या अपने दूधिया चेहरे से हमारे बच्चों को सुला रहीं हैं, तो यो बहुत अच्छी बात है। ये हमारे बच्चों के लिए बहुत बड़ी कृपा होगी कि हमारे बच्चे स्वस्थ और मीठी नींद सो रहे हैं और भी अगर उनकी कोई इच्छाएं हो तो भगवान उन्हें सामर्थ दें कि वो उनको पूरा कर सकें। यही उनके लिए मेरा आशीर्वाद है।”
अब सोशल मीडिया पर अन्नू कपूर की तमन्ना पर की गई टिप्पणी का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें तमन्ना पर की गई टिप्पणी का जमकर विरोध कर है। ऐसे में अन्नू कपूर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।