'भाबीजी घर पर हैं' जल्द ही थिएटर में करेगी कमाल, इस दिन होगी रिलीज
पिछले एक दशक से आसिफ शेख, रोहिताश्व गौर, शुभांगी अत्रे और कई दमदार कलाकार वाला टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ हर किसी का दिल जीत रहा है। इस शो के कैरेक्टर्स विभूति जी का चार्म, तिवारी जी का ड्रामा, अंगूरी भाबी का 'सही पकड़े हैं' जैसे डॉयलॉग ने देश को दीवाना बना रखा है। यह शो लंबे समय से देश के लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। लेकिन अब इस शो की किस्मत बदलने वाली है।
जी हाँ, अब इस शो पर बनी फिल्म भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। जी सिनेमा और जी स्टूडियोज 6 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में 'भाबीजी घर पर हैं - फन ऑन द रन' लेकर आ रहे हैं। इस जबरदस्त कॉमेडी फिल्म का शो को चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में बॉलीवुड के जबरदस्त कॉमेडी कलाकार रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ की तिकड़ी नजर आने वाली है।
मेकर्स ने फिल्म का ऐलान इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए किया और लिखा, 'भाबीजी जो अब तक घर पर थीं, अब बड़े पर्दे पर आएंगी.' साथ ही इससे दो फोटोज भी शेयर की गई हैं. इस ऐलान के बाद फैंस काफी खुश हैं।
जानकारी में बता दे, 2 मार्च 2015 में शुरू हुए 'भाबीजी घर पर हैं' की कहने दो पड़ोसी कपल्स, मिश्रा और तिवारी के इर्द-गिर्द घूमती है। शो में आसिफ शेख, रोहिताश्व गौड़, शुभांगी अत्रे, विदिशा श्रीवास्तव, योगेश त्रिपाठी और कई बड़े कलाकार हैं। शो 10 सालो से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।