माही श्रीवास्तव के नए गाने ने यूट्यूब पर मचाया गर्दा, देखें वीडियो
पिछले कुछ सालों में भोजपुरी सिनेमा जगत ने फिल्मों और गानों से हर किसी का खूब दिल जीता है। बड़े से बड़े बॉलीवुड स्टार भी भोजपुरी गानों पर थिरकने को मजबूर हो जाता है। अब हाल में रिलीज़ हुआ गाना ‘सड़िया करिया चाही हो’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गाना रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर छा और यूज़र्स रील बनाने पर मजबूर हो गए।
भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के नए गाने ‘सड़िया करिया चाही हो’ को फैंस जमकर पसंद कर रहे है। इस गाने में माही श्रीवास्तव शादीशुदा लिबास में हैं और अपने पति से काली साड़ी मांग रही हैं। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती को काली साड़ी में बयां करती हैं, जिसमें वह जिक्र करती हैं कि काली साड़ी में वह कैटरीना कैफ की बहन को भी फेल कर देंगी।
इस गाने में माही श्रीवास्तव लाल साड़ी में हॉट लटके-झटके मारते हुए देखा गया। उन्होंने अपने अदाएं और डांस मूव्स से हर किसी का दिल जीता। माही के इस भोजपुरी गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। भोजपुरी लोकगीत ‘सड़िया करिया चाही हो’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और सिंगर खुशी कक्कड़ इस गाने को अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है।