You will be redirected to an external website

Bigg Boss 19: तान्या ने कहा - घर में वह 'बॉस' कहलाना पसंद करती हैं

tanya mittal

Bigg Boss 19: तान्या ने कहा - घर में वह 'बॉस' कहलाना पसंद करती हैं

टीवी का सबसे विवादित शो रियलिटी शो बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है। 24 अगस्त को शुरू हुए शो के अंदर ड्रामा, बहस और गुटबाजी शुरू हो गई है। यूट्यूबर मृदुल शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट माने जा रहे है। उनके बाद  बिजनेसवुमन तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से सुर्खियां बटोर रही है। 

तान्या को उनके बयानों के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने घर में दावा किया कि वह 'बॉस' कहलाना पसंद करती हैं और उनका परिवार भी उन्हें इसी नाम से बुलाता है। तान्या ने कहा, 'महिलाओं को सम्मान आसानी से नहीं मिलता, उसे मांगना पड़ता है और इसके लिए मैं 50 साल तक इंतजार नहीं करना चाहती।'

यही नहीं, तान्या ने आगे कहा कि वह हमेशा ही बॉडीगार्ड्स के साथ चलती हैं। दावा किया कि महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के दौरान उनके बॉडीगार्ड्स ने करीब 100 लोगों और पुलिसवालों को बचाया था। वहीं दूसरी तरफ उनका कहना है कि वह ज्यादा बाहर निकलना पसंद नहीं करतीं। अपने इन्हीं बयानों के चलते यूजर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे है। 

बता दे, शो के पहले दिन तान्या और एक्ट्रेस अशनूर कौर के बीच तिखी बहस देखने को मिली। तान्या ने अशनूर को 'अनग्रेटफुल' और 'बदतमीज' कहा, जबकि अशनूर ने तान्या के बयानों की पोल खोली। अशनूर ने कहा, 'पहले तो इन्होंने कहा कि ये घर से बाहर नहीं निकलतीं, फिर बोला कि उनके पास बॉडीगार्ड्स और चार गाड़ियां हैं।'

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Govinda and Sunita Ahuja Read Next

तलाक की अफवाहों के बीच गण...