You will be redirected to an external website

Bigg Boss 19: ओवर स्मार्ट बनने के चक्कर में गौरव खन्‍ना से छ‍िन गई कैप्‍टेंसी, जानिए कैसे

gaurav khanna

Big Boss 19: ओवर स्मार्ट बनने के चक्कर में गौरव खन्‍ना से छ‍िन गई कैप्‍टेंसी, जानिए कैसे

टीवी का सबसे विवादी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों कंटेस्टेंट के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। शो में सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट गौरव खन्‍ना हर  हफ्ते नॉमिनेशन में आ रहे और कैप्टेंसी के दावेदार भी बन रहे हैं। घर में कैप्‍टेंसी के लिए नया टास्‍क हुआ, जिसमें गौरव कैप्‍टन बन भी गए। लेकिन अफसोस कि उनकी यह खुशी महज एक घंटे की थी। 

अब आने वाले दिनों में आपको घर के अंदर एक और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। घर में कैप्टेंसी टास्क होने वाला है, जिसके बाद गौरव खन्ना घर के नए कैप्टन बनेंगे, लेकिन एक घंटे के भीतर ही पासा पलट जाएगा और सिंगर अपनी कैप्टेंसी खो देंगे और उन्होंने दोबारा टास्क करवाकर शहबाज बदेशा को घर का नया कैप्टन बना दिया।

दरअसल, बिग बॉस ने कैप्टेंसी और राशन टास्क के लिए एपीपी रूम के अंदर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इसमें बारी-बारी से एक-एक कंटेस्टेंट को बुलाया गया। यहां कंटेस्टेंट को दो ऑप्शन दिए गए। पहला- अपना सोशल मीडिया फॉलोवर्स जान लीजिए और 10 फीसदी राशन कुर्बान कर दीजिए। दूसरा- फॉलोवर्स मत जानिए और 10 फीसदी राशन अपने वीकली राशन में जोड़ लीजिए।

अब अशनूर-प्रणित ने राशन चुना और फॉलोवर्स नहीं। लेकिन मालती, कुनिका, अमल मलिक और तान्या मित्तल ने सोशल मीडिया चुना, जिससे राशन 60 फीसदी रह गया। फिर आए गौरव खन्ना, जिनके सामने दो विकल्प रखे जाएंगे। पहले में कहा गया कि या तो वो घर के नए कप्तान बन जाए और पूरे घर को नॉमिनेशल लिस्ट में डाल दें और 30% राशन सुरक्षित करें या एक कंटेस्टेंट (शहबाज बदेशा) को कप्तानी दे दें और सभी के लिए 100% राशन और पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करें।

तो उन्होंने पहला ऑप्शन चुना, जिसके बाद घर में खूब झगड़ा हुआ। उन्होंने घरवालों का ना सोचकर सिर्फ अपने आपको और अपनी कप्तानी को प्राथमिकता दी हैं। गौरव खन्ना घर के नए कैप्टन बन गए, जिसके बाद पूरा घर नॉमिनेट हो गया और राशन भी 30 पर्सेंट ही मिला। 

घरवालों के विरोध के बाद बिग बॉस फिर से कैप्टेंसी टास्क करवा रहे हैं। सभी को पेपर और पेन दिया गया और गौरव-शहबाज में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया। गौरव को प्रणित और अशनूर का सपोर्ट था। लेकिन शहबाज के पास- फरहाना, अमल, तान्या और कुनिका का सपोर्ट था, जिसकी वजह से शहबाज घर के नए कैप्टन बन गए। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...